Jan ०१, २०१९ १४:२७ Asia/Kolkata

क़ुरआन ईश्वरीय चमत्कार-715

 

وَمَا كَانَ رَبُّكَ مُهْلِكَ الْقُرَى حَتَّى يَبْعَثَ فِي أُمِّهَا رَسُولًا يَتْلُو عَلَيْهِمْ آَيَاتِنَا وَمَا كُنَّا مُهْلِكِي الْقُرَى إِلَّا وَأَهْلُهَا ظَالِمُونَ (59)

 

और (हे पैग़म्बर!) आपका पालनहार तब तक बस्तियों को नष्ट करने वाला नहीं था जब तक उनके केन्द्र में कोई पैग़म्बर न भेज दे, जो उन्हें हमारी आयतें सुनाए। और हम बस्तियों को नष्ट करने वाले नहीं सिवाय इसके कि वहाँ के लोग अत्याचारी हों। (28:59)

 

وَمَا أُوتِيتُمْ مِنْ شَيْءٍ فَمَتَاعُ الْحَيَاةِ الدُّنْيَا وَزِينَتُهَا وَمَا عِنْدَ اللَّهِ خَيْرٌ وَأَبْقَى أَفَلَا تَعْقِلُونَ (60) أَفَمَنْ وَعَدْنَاهُ وَعْدًا حَسَنًا فَهُوَ لَاقِيهِ كَمَنْ مَتَّعْنَاهُ مَتَاعَ الْحَيَاةِ الدُّنْيَا ثُمَّ هُوَ يَوْمَ الْقِيَامَةِ مِنَ الْمُحْضَرِينَ (61)

 

और जो भी चीज़ तुम्हें प्रदान की गई है वह तो सांसारिक जीवन की सामग्री और उसकी शोभा है और जो ईश्वर के पास है वह उत्तम और (हमेशा) बाक़ी रहने वाला है, तो क्या तुम बुद्धि से काम नहीं लेते? (28:60) क्या वह व्यक्ति जिससे हमने अच्छा वादा किया है और वह उसे पाने वाला भी हो, उस व्यक्ति की तरह हो सकता है जिसे हमने सांसारिक जीवन की सामग्री दी हो, फिर वह प्रलय के दिन (पकड़ कर दंड के लिए) पेश किया जाने वाला हो? (28:61)

 

وَيَوْمَ يُنَادِيهِمْ فَيَقُولُ أَيْنَ شُرَكَائِيَ الَّذِينَ كُنْتُمْ تَزْعُمُونَ (62) قَالَ الَّذِينَ حَقَّ عَلَيْهِمُ الْقَوْلُ رَبَّنَا هَؤُلَاءِ الَّذِينَ أَغْوَيْنَا أَغْوَيْنَاهُمْ كَمَا غَوَيْنَا تَبَرَّأْنَا إِلَيْكَ مَا كَانُوا إِيَّانَا يَعْبُدُونَ (63)

और (हे पैग़म्बर! याद कीजिए उस दिन को) जिस दिन ईश्वर उन्हें पुकारेगा और कहेगा, कहाँ है मेरे वे जिन्हें तुम मेरा समकक्ष समझते थे? (28:62) जिन लोगों के लिए (दंड) का आदेश पूरा हो चुका होगा वे कहेंगे, हे हमारे पालनहार! ये वे लोग हैं जिन्हें हमने बहका दिया था। जैसे हम स्वयं बहके हुए थे, हमने इन्हें भी बहकाया। हम तेरे समने इनसे विरक्तता चाहते हैं। ये वास्तव में हमारी उपासना नहीं करते थे (बल्कि अपनी आंतरिक इच्छाओं का पालन करते थे।) (28:63)