Aug ०२, २०२१ १२:३७ Asia/Kolkata
  • इराक़ी गुट की अमरीका को ख़ुली वार्निंग, अड्डे ख़ाली करे और निकल जाए इराक़ से वरना...

इराक़ की पापुलर आर्मी में शामिल फ़ोर्स नोजबा आंदोलन के उप महासचिव ने कहा है कि अमरीका की इराक़ में उपस्थिति शत्रुतापूर्ण है, इसलिए उसे तुरंत अपने सारे सैन्य अड्डे ख़ाली कर देने चाहिए।

अलआलम चैनल की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिरोधकर्ता मोर्चे नोजबा आंदोलन के उप महासचिव नस्र अश्शमरी ने कहा कि इराक़ के प्रतिरोधकर्ता गुटों की ओर से अमरीकी सैनिकों को जो नुक़सान पहुंचा है उससे अमरीका को पता चल गया कि इराक़ी राष्ट्र विदेशी सिकों के सामने घुटने टेकने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि इराक़ में अमरीकी सैनिकों ने इतने अपराध किए हैं कि उसके बाद उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता और अमरीका क़ब्ज़ा करने की पालिसी पर चल रहा है इसीलिए उसे इराक़ से चले जाना चाहिए, नहीं तो अमरीकी हित को नुक़सान पहुंचाया जाएगा।

इराक़ के प्रतिरोधकर्ता गुट और इस देश की राजनैतिक और धार्मिक हस्तियों ने वाशिंग्टन में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन और इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलकाज़ेमी के बीच होने वाली मुलाक़ात में ट्रेनिंग देने के लिए अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति के बारे में होने वाले फ़ैसले की आलोचना की है और इसका विरोध किया है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स