Aug ०३, २०२१ १७:५९ Asia/Kolkata
  • सीरिया, अमरीका और उसके समर्थित कुर्दों से अरबों का इंतेक़ाम शुरु...

मीडिया सूत्रों का कहना है कि पूर्वी सीरिया में अमरीकी समर्थित कुर्द मिलेशिया के एक अहम ठिकाने पर राकेट हमला हुआ है।

रूसी समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की रात पूर्वी सीरिया के दैरिज़्ज़ूर शहर की अलउमर आयल फ़ील्ड के निकट स्थित अमरीका समर्थित कुर्द मिलेशिया के एक महत्वपूर्ण ठिकाने पर राकेट हमला हुआ।

रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने जिनके बारे में कहा जा रहा है कि इस क्षेत्र के आसपास बसे अरब क़बीलों में से थे, अश्शहील इलाक़े में अमरीकी समर्थित कुर्द मिलेशिया के एक महत्वपूर्ण ठिकान पर राकेट और आरपीजी से हमला किया।

यह ठिकाना इन बड़े ठिकानों में से एक है जो अलउमर आयल फ़ील्ड के आसपास स्थित है और हमलावर अमरीकी सैनिक उसे ग़ैर क़ानूनी सैन्य अड्डे के रूप में प्रयोग करते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार इस हमले के बाद इस सैन्य अड्डे से एंबुलेंस और सहायता गाड़ियों की आवाज़ें भी सुनाई दीं । यह ऐसी हालात में है कि अमरीका के निकट रहने वाले सशस्त्र गुट ने इस हमले के परिणाम और इससे होने वाले संभावित नुक़सानों को छिपाने पर बल दिया है।

हाल ही में सीरिया में अमरीका और उसके घटकों के सैन्य ठिकानों पर बारम्बार हमले हुए हैं जो सीरिया के मुद्दे में एक नया शुरु होने का चिन्ह है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स