लोनी में बुज़ुर्ग के जय श्रीराम न बोलने पर पिटाई के मामले ने तूल पकड़ा, राहुल गांधी ने समाज व धर्म के लिए शर्मनाक बताया
(last modified Tue, 15 Jun 2021 13:20:24 GMT )
Jun १५, २०२१ १८:५० Asia/Kolkata
  • लोनी में बुज़ुर्ग के जय श्रीराम न बोलने पर पिटाई के मामले ने तूल पकड़ा, राहुल गांधी ने समाज व धर्म के लिए शर्मनाक बताया

भारत की कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने जय श्रीराम न बोलने पर एक बुज़ुर्ग की पिटाई पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि ऐसी क्रूरता, मानवता से कोसों दूर और समाज व धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है।

भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाक़े में ऑटो में बैठे एक बुज़ुर्ग की जय श्रीराम न बोलने पर पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करके इसे शर्मनाक बताया है और कहा है कि मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा है कि ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है। राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा है कि यह समाज और धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है।

 

उल्लेखनीय है कि ग़ाज़ियाबाद में एक मुसलमान बुज़ुर्ग की कनपटी पर तमंचा रखकर उनसे जय श्रीराम का नारा लगवाए जाने का मामला सामने आया है। बुलंदशहर के अनूपशहर के रहने वाले बुज़ुर्ग सूफ़ी अब्दुल समद के साथ हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें विरोध करने पर कुछ चरमपंथी, बुज़ुर्ग के साथ मार-पीट करते नजर आ रहे हैं। पीड़ित ने अपनी दाढ़ी काटे जाने का आरोप भी लगाया है। (HN)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स