मुस्लिम बुज़ुर्ग के समर्थन के चलते राहुल, ओवैसी और स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ शिकायत, रासुका लगाए जाने की मांग, ट्वीटर के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर
भाजपा के एक विधायक ने ग़ाज़ियाबाद में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग की पिटाई के मामले में राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत की है।
उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद जले के लोनी इलाक़े में कुछ चरमपंथियों द्वारा एक मुस्लिम बुज़ुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल होने के मामले में भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी बॉर्डर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ शिकायत की है। उन्होंने इन लोगों पर सामाजिक सौहार्द ख़राब करने के उद्देश्य से ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए तीनों के ख़िलाफ़ रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून) के तहत कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
भाजपा विधायक की शिकायत पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसके बाद कार्यवाही की जा सकती है।
इससे पहले ग़ाज़ियाबाद स्थित लोनी में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग की पिटाई के मामले को सांप्रदायिक रंग देने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को ट्विटर और अन्य 8 लोगों के ख़िलाफ एफ़आईआर दर्ज की थी। इन सभी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है। (HN)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए