भारत, जम्मू एयरफ़ोर्स स्टेशन पर बड़ा ड्रोन हमला, कई के घायल होने की सूचना, जांच टीम रवाना
(last modified Sun, 27 Jun 2021 06:20:02 GMT )
Jun २७, २०२१ ११:५० Asia/Kolkata
  • भारत, जम्मू एयरफ़ोर्स स्टेशन पर बड़ा ड्रोन हमला, कई के घायल होने की सूचना, जांच टीम रवाना

भारत नियंत्रित जम्मू कश्मीर के जम्मू एयरपोर्ट पर स्थित एयरफ़ोर्स स्टेशन को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया गया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार देर रात केवल पांच मिनट के अंदर दो बड़े हमले किए गये। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट देर रात करीब डेढ़ बजे हुए। पहले विस्फोट के कारण हवाईअड्डे के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत ढह गई। इस स्थान की देखरेख की ज़िम्मेदारी वायु सेना की है जबकि दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ।

अभी तक हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूत्रों का कहना है कि इस विस्फोट के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था और टारगेट भारतीय वायुसेना के विमान थे।

भारत के केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस विस्फोट को लेकर जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर वाइस एयर चीफ़, एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की है। एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंच रहे हैं। एयरबेस के पास ड्रोन विस्फोट में भारतीय वायु सेना के दो कर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं।

भारतीय सेना के सूत्र का कहना है कि इंडियन एयरफोर्स की भी उच्चस्तरीय जांच टीम जम्मू के लिए रवाना हो चुकी है। सूत्रों ने कहा कि ड्रोन का संभावित लक्ष्य इलाके में खड़ा भारतीय वायुसेना का विमान था। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स