भारतीय सुरक्षा बलों का 2 घुसपैठी मार गिराने का दावा, जम्मू में बड़ा हमला नाकाम, समय पर सेना की कार्यवाही
भारतीय सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ़ के जवानों ने दो घुसपैठियों को मार गिराने का दावा किया है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बीएसएफ़ ने दावा किया कि शुक्रवार रात 11 बजे तरनतारन ज़िले के भीखीविंड सब डिवीजन के खलरा गांव के पास पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसे दो घुसपैठियों को मार गिराया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने थेह कलां सीमा चौकी के पास भारतीय सीमा में कंटीले तारों की बाड़ और ज़ीरो लाइन के बीच रात करीब 11 बजे संदिग्ध गतिविधि देखी।
पकड़े जाने पर घुसपैठियों ने आत्मसमर्पण करने के बजाय पाकिस्तान की ओर भागने की कोशिश की, जिसके बाद बीएसएफ़ जवानों ने गोलियां चला दीं। दोनों घुसपैठियों की मौके पर ही मौत हो गई। सेना का कहना है कि आप्रेशन के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी ज़िले में शक्तिशाली आईईडी का समय रहते पता चलने और उसे निष्क्रिय कर देने से शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-राजौरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैथूनी-दिलोगरा में एक पुलिया के नीचे संदिग्ध छापामारों द्वारा विस्फोटक लगाया हुआ मिला जिसे सेना के बम निष्क्रिय दस्ते ने सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर निष्क्रिय कर दिया।
अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा बलों के सड़क मुआयना दल द्वारा आईईडी का पता चलने के बाद करीब तीन घंटे तक इस महत्त्वपूर्ण मार्ग पर यातायात रुका रहा। अधिकारियों ने बताया कि समझा जाता है कि छापामारों ने रात के अंधेरे का फ़ायदा उठाते हुए रात में विस्फोटक लगाया। साथ ही बताया कि धमाके की साज़िश रचने वाले छापमारों को पकड़ने के लिए बड़ा तलाश अभियान जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि विशेषज्ञों ने आईईडी को सड़क से हटाकर पास के जंगल में फेंक दिया और बाद में बिना किसी नुकसान के नियंत्रित विस्फोट में इसमें धमाका कर इसे नष्ट किया गया। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए