कश्मीर में फिर हुई ड्रोन की घुसपैठ, झड़पों में आई तेज़ी, 2 छापामार हताहत
(last modified Fri, 06 Aug 2021 13:12:50 GMT )
Aug ०६, २०२१ १८:४२ Asia/Kolkata
  • कश्मीर में फिर हुई ड्रोन की घुसपैठ, झड़पों में आई तेज़ी, 2 छापामार हताहत

भारत नियंत्रित जम्मू-कश्मीर के राजौरी ज़िले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और अलगाववादी छापामारों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो छापामार मारे गये।

भारत के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि ख़ुफ़िया जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्ष बलों ने ज़िले के थानामंडी वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। सुरक्षा बलों के छापामारों तक पहुंचने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

अभियान की निगरानी कर रही राजौरी की पुलिस अधीक्षक शीमा नबी कसबा ने भी इलाके में मुठभेड़ होने की पुष्टि की।

दूसरी ओर आज तड़के सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन गतिविधि देखी गई। भारतीय सेना के पश्चिमी कमान ने कहा कि क्षेत्र की खोज के दौरान हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी हुई।

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और सेना ने सारथियान सीमावर्ती गांव में तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान एक बोरे में दो पिस्तौल, पांच मैगजीन और 122 कारतूस बरामद हुए।

उन्होंने कहा कि हथियार संभवतः सीमा पार से एक ड्रोन द्वारा गिराए गए थे। हालांकि, आगे की जांच जारी है। पुंछ जिले के बालनोई इलाके में एक भेड़ फार्म के पास शुरू किए गए एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने दो वायरलेस संचार सेट, बैटरी और कुछ मशालें भी बरामद कीं।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स