Aug १४, २०२१ ११:०१ Asia/Kolkata
  • मोदी के बाद अब सोशल मीडिया का विपक्ष पर हमला, ट्वीटर ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, राहुल गांधी समेत 5 हज़ार से अधिक कांग्रेस संबंधित अकाउंट्स लॉक!

भारत के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता के अनुसार, ट्विटर ने कथित तौर पर 5,000 से अधिक कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खातों को बंद कर दिया है।

न्यूज़ चैनल एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के साथ-साथ बड़ी संख्या में उसके नेताओं और कार्यकर्ताओं को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर द्वारा लॉक कर दिया गया है। ग़ौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले हफ़्ते एक नौ वर्षीय लड़की के कथित बलात्कार और हत्या की पीड़िता के परिवार की तस्वीरें साझा अपने ट्वीटर अकाउंट्स से शेयर कीं थीं। अब ट्वीटर द्वारा राहुल गांधी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का अकाउंट्स लॉक किए जाने की घटना बहुत हद तक उनके उसी क़दम के इर्द गिर्द घूमती हुई मालूम पड़ती है।

ट्वीटर अकाउंट लॉक किए जाने के बाद राहुल गांधी ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर एक हमला है, यह राहुल गांधी पर हमला नहीं है। मेरे 19-20 मिलियन फॉलोअर्स हैं, आप उन्हें नकार रहे हो।" कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने माइक्रो-ब्‍लॉगिंग कंपनी ट्विटर को जमकर लताड़े हुए कहा कि 'मेरा ट्विटर अकाउंट बंद करके, वे हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रहे हैं। एक कंपनी हमारी राजनीति तय करने लगी है और एक राजनेता के तौर पर मुझे यह पसंद नहीं।' राहुल ने कहा कि 'हमारा लोकतंत्र ख़तरे में है, हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है, मीडिया पर नियंत्रण है और मुझे लगा कि ट्विटर एक प्रकाश की किरण है जिस पर हम अपने विचार लिख सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, ट्विटर एक निष्पक्ष प्लेटफॉर्म नहीं है।'

इस बीच ट्विटर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। ट्वीटर के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के नियम सभी लोगों के लिए विवेकपूर्ण और निष्पक्ष रूप से लागू होते हैं। उन्होंने कहा, ''हमने कई ऐसे ट्वीट को लेकर अतिसक्रिय क़दम उठाए हैं जिनमें नियमों का उल्लंघन करने वाली तस्वीर पोस्ट की गई थी। आगे भी ऐसे क़दम उठाए जा सकते हैं। कुछ सूचनाओं में दूसरों के मुक़ाबले अधिक जोखिम होता है और हमारा लक्ष्य व्यक्तियों की निजता और सुरक्षा की हमेशा रक्षा करने का होता है।'' (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स