कश्मीर, एन्काउटर में तेज़ी, स्थानीय लोगों में रोष, पुलिस का दावा, लश्कर के 3 छापामारों को किया ढेर, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन, क्या है हक़ीक़त...वीडियो रिपोर्ट
(last modified Sat, 21 Aug 2021 10:59:28 GMT )
Aug २१, २०२१ १६:२९ Asia/Kolkata

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले में शनिवार को सुरक्षा बलों और अलगाववादी छापमारों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि त्राल के जंगल वाले इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैशे मुहम्मद के तीन छापामार मारे गये। सर्च ऑपरेशन जारी है और मामले में आधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि छापामारों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर ज़िले के नागबेरान त्राल के वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि छापमारों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा ज़िले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज़बुल मुजाहेदीन के दो छापामार मारे गए थे। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने पुलवामा ज़िले के पाम्पोर इलाके के ख्रू में छापामारों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान जैसे ही छापमार की मौजूदगी का पता चला, उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। लेकिन उन लोगों ने संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ में हिज़ुबुल मुजाहेदीन के दो छापा मारे गए और मुठभेड़ स्थल से उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स