भारत, कोरोना पर लगाम, ठीक होने की दर में वृद्धि, बड़ी संख्या में हुआ टीकाकरण
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15 हज़ार 823 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर बुधवार को 3 करोड़ 40 लाख 1 हज़ार 743 हो गई। वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.06 प्रतिशत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 226 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4 लाख 51 हज़ार 189 हो गई।
भारत में लगातार 19 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम और 108 दिन से 50 हज़ार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।
देश में उपचाराधीन मरीज़ों यानी सक्रिय मामलों की संख्या भी कम होकर 2 लाख 7 हज़ार 653 रह गई है जो कुल मामलों का 0.61 प्रतिशत है। देश में 214 दिन में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या सबसे कम है।
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 7 हज़ार 247 की कमी दर्ज की गई। मरीज़ों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.06 प्रतिशत हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत है, जो पिछले 44 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.46 प्रतिशत है, जो पिछले 110 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है।
भारत में अभी तक कुल 58 करोड़ 63 लाख 63 हज़ार 442 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13 लाख 25 हज़ार 399 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।
अभी तक कुल 3 करोड़ 33 लाख 42 हज़ार 901 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि वैश्विक महामारी से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 96.43 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23 करोड़ 87 लाख 16 हज़ार 605 हो गए हैं और अब तक 48 लाख 65 हज़ार 730 लोगों की जान जा चुकी है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए