भारत, कोरोना के मामले काफ़ी हद तक हुए कम, लगभग 98 करोड़ वैक्सीन लग चुकी
(last modified Sat, 16 Oct 2021 05:24:13 GMT )
Oct १६, २०२१ १०:५४ Asia/Kolkata
  • भारत, कोरोना के मामले काफ़ी हद तक हुए कम, लगभग 98 करोड़ वैक्सीन लग चुकी

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के केवल 15,981 मामले सामने आए हैं। पिछले 8 दिनों से भारत में 20 हज़ार से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

त्योहारों के मौसम को आता देख विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि सख़्ती से कोरोना गाइडलाइन्स का पालन किया जाए।

पिछले 24 घंटों में 17,861 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद रिकवर होने वाले कुल मरीज़ों की संख्या 3 करोड़ 33 लाख 99 हज़ार 961 तक पहुंच गई है।

भारत में एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार को हो रही है। फिलहाल देश में कोरोना के केवल 2 लाख 1 हज़ार 632 सक्रिय मामले हैं। जो पिछले 218 दिनों में सबसे कम हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 166 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 लाख 51 हज़ार 980 पहुंच चुकी है।

इसके अलावा कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए देश में टेस्टिग जारी है। अब तक देश में 58.98 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। साथ लोगों को वायरस से सुरक्षा देने के लिए टीकाकरण अभियान भी चालू है, जिसके तहत अब तक कुल 97.23 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स