भारत, 24 घंटे में 197 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या साढ़े 4 लाख से पार
(last modified Wed, 20 Oct 2021 09:21:26 GMT )
Oct २०, २०२१ १४:५१ Asia/Kolkata
  • भारत, 24 घंटे में 197 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या साढ़े 4 लाख से पार

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14 हज़ार 623 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 41 लाख 8 हज़ार 996 हो गई जबकि सक्रिय मामलों की संख्या भी कम होकर 1 लाख 78 हज़ार 98 हो गई जो 229 दिन में सबसे कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 197 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4 लाख 52 हज़ार 651 हो गई।

भारत में लगातार 26 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हज़ार से कम हैं और 115 दिन से 50 हज़ार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।

भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 78 हज़ार 98 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.52 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5 हज़ार 20 की कमी दर्ज की गई। मरीज़ों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.15 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.

आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 59 करोड़ 44 लाख 29 हज़ार 890 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13 लाख 23 हज़ार 702 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24 करोड़ 15 लाख 74 हज़ार 393 हो गए हैं और अब तक 49 लाख 13 हज़ार 352 लोगों की जान जा चुकी है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स