क्या इस रविवार भारतीय टीम की लगेगी नैया पार? न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ डरावने हैं भारत के रिकॉर्ड
(last modified Thu, 28 Oct 2021 08:41:31 GMT )
Oct २८, २०२१ १४:११ Asia/Kolkata
  • क्या इस रविवार भारतीय टीम की लगेगी नैया पार? न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ डरावने हैं भारत के रिकॉर्ड

पिछले रविवार को टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार का समाना कर चुकी भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मुक़ाबला आगामी रविवार को न्यूज़ीलैंड से है। भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक दो बार आमने-सामने हुई हैं। इस दौरान दोनों बार भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड़ टीम से हार ही मिली है।

आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में आगामी रविवार को भारतीय टीम का दूसरा मुक़ाबला 2019 वर्ल्ड कप उपविजेता न्यूज़ीलैंड के साथ है। भारतीय टीम को सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में पहुंचने के लिए इस मैच को जितना ही होगा, क्योंकि ग्रुप बी में पाकिस्तान के साथ-साथ अफ़ग़ानिस्तान की टीम भी ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रही है। हाल यह है कि पाकिस्तान की टीम अपने दोनों मुक़ाबलों में जीत के साथ चार (+0.738) अंक लेकर पहले पायदान पर काबिज़ है, वहीं अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने अपने पहले ही मुक़ाबले में स्कॉटलैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से पराजित करके दो (+6.500) अंकों के साथ अंकतालिका में अच्छी बढ़त बना रखी है। वहीं बात करें टीम इंडिया के बारे में तो विराट सेना मौजूदा समय में बिना किसी अंक के निचे से दूसरे स्थान पर स्थित है। टीम का रन औसत (-0.973) भी बेहद ख़राब है।

वहीं भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक दो बार आमने-सामने हुई भिड़ चुकी हैं। इस दौरान दोनों बार भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुक़ाबला साल 2007 में खेला गया था, जिस मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। वहीं दोनों टीमों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास का दूसरा मुक़ाबला साल 2016 में खेला गया था, उस मुक़ाबले में भी भारतीय टीम विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ 47 रनों से पराजित हुई थी। बता दें भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वर्ल्ड कप 2003 के बाद से आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में जीत नसीब नहीं हुई है। इस दौरान दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हुई हैं। इन पांचों मुक़ाबलों में से न्यूज़ीलैंड टीम ने चार मुक़ाबलों में बाज़ी मारी है, जबकि एक मैच ड्रा रहा है। दोनों टीमों के बीच जो मैच बेनतीजा रहा वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के ग्रुप में खेला जाने वाला था।

उल्लेखनीय है कि भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में अबतक 12 बार एक दूसरे टकराई हैं। इस दौरान न्यूज़ीलैंड का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। न्यूज़ीलैंड की टीम ने आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में भारत के ख़िलाफ़ अबतक आठ बार जीत हासिल की है, जबकि भारतीय टीम विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ महज तीन जीत ही हासिल कर पाई है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मैच ड्रा रहा है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स