भारत में कोरोना की स्थित अस्थिर, कभी उतार तो कभी चढ़ाव
(last modified Fri, 29 Oct 2021 07:26:50 GMT )
Oct २९, २०२१ १२:५६ Asia/Kolkata
  • भारत में कोरोना की स्थित अस्थिर, कभी उतार तो कभी चढ़ाव

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है।

भारत में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कोरोना वायरस के मामलों में 11 फीसदी की कमी देखी गई है।

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 14348 नए केस सामने आए जबकि मौत की संख्या में वृद्धि  देखने को मिली है।

संचार माध्यमों के अनुसार भारत में शुक्रवार को कोरोना से 805 मौतें हुई हैं जिसमें सबसे अधिक मौतें केरल में हुई थीं।  स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 19198 रही जो नए मामलों से कम ही है। इस तरह से भारत में कोरोना वायरस से अबतक 3,36,27,632 लोग उबर चुके हैं, वहीं कुल मामलों की संख्या  3,42,46,15 पार कर चुकी है। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 1,61,334  है और अब तक 4,57,191 लोग जान गंवा चुके हैं।

ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.19 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 345 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है।

भारत में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं पर  वहां संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। भारत में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे।  इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। 

टैग्स