किसकी जगह होगी शार्दुल ठाकुर की टीम इंडिया में एंट्री, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अहम मुक़ाबले में मोहम्मद शमी खेलेंगे या नहीं?
(last modified Sun, 31 Oct 2021 04:29:41 GMT )
Oct ३१, २०२१ ०९:५९ Asia/Kolkata
  • किसकी जगह होगी शार्दुल ठाकुर की टीम इंडिया में एंट्री, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अहम मुक़ाबले में मोहम्मद शमी खेलेंगे या नहीं?

टी-20 विश्व कप 2021 में 31 अक्टूबर की रात अहम मुक़ाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी।

टी-20 वर्ल्ड कप में आजतक भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नसीब नहीं हुई है। ऐसे में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम को अगर अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखना तो कोहली एंड कंपनी को इतिहास को बदलना होगा। न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ कोहली प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। माना जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर को टीम में मौक़ा मिल सकता है। वहीं, विराट हार्दिक पांड्या पर एक बार और भरोसा दिखाने के मूड़ में हैं। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों के फ्लॉप शो के बावजूद कप्तान कोहली रोहित शर्मा और इनफॉर्म केएल राहुल की सलामी जोड़ी के साथ ही मैदान पर उतरना चाहेंगे। राहुल की हालिया फॉर्म बेहद शानदार है और हिटमैन अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं इस बात से खुद विराट काफी अच्छी तरह से परिचित हैं। सूर्यकुमार यादव को भी इस अहम मुकाबले में एक और मौक़ा मिलने की पूरी उम्मीद है। इशान किशन को अपनी बारी के लिए अभी इंतेज़ार करना होगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में कप्तान कोहली और ऋषभ पंत के बल्ले से ही रन निकले थे।

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या।

वहीं ख़राब फॉर्म से गुज़र रहे हार्दिक पांड्या पर टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एकबार फिर भरोसा जताने के मूड़ में नज़र आ रही है। प्रैक्टिस सेशन में हार्दिक ने गेंदबाज़ी की भी शुरुआत कर दी है और वह इस अहम मैच में बॉलिंग करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। कप्तान कोहली ने बताया है कि भारतीय ऑलराउंडर का कंधा भी अब पूरी तरह से ठीक है। पाकिस्तान के खिलाफ मिली एकतरफा हार के बाद टीम में हार्दिक के सिलेक्शन को लेकर काफ़ी सवाल उठ थे। पिछले मैच में अपनी लय से भटके नज़र आए भुवनेश्वर कुमार की जगह पर शार्दुल ठाकुर न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ मैदान पर उतर सकते हैं। शार्दुल की हालिया फॉर्म काफी शानदार है और आईपीएल में वह चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ़ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी रहे थे। शार्दुल के आने से टीम की बैटिंग भी थोड़ी मज़बूत होगी और वह पावरप्ले के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी गेंदबाज़ी कर सकते हैं। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जमकर पिटाई के बावजूद कोहली मोहम्मद शमी को एक मौक़ा और देना चाहेंगे। वहीं वरुण चक्रवर्ती की जगह टीम रविचंद्रन अश्विन के अनुभव पर भरोसा दिखा सकती है। 

भारत का संभावित प्लेइंग XI- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती/ रविचंद्रन अश्विन। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स