क्या यूपी चुनाव से पहले भाजपा अपनी छवि सुधार रही है, कश्मीरी छात्रों की खाल उधेड़ने की धमकी देने वाले भाजपा के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने हेट स्पीच के लिए भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के ख़िलाफ मामला दर्ज किया है।
भाजपा के पूर्व एमएलसी और हाल ही में नियुक्त किए गए पार्टी के राज्य सचिव विक्रम रंधावा ने 24 अक्तूबर को हुए टी20 क्रिकेट मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहे कश्मीरी मुस्लिमों के ख़िलाफ़ हिंसा का आह्वान करते हुए नस्लवादी टिप्पणियां की थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
इस वीडियो में वह अपने समर्थकों से कश्मीरी मुस्लिमों की पिटाई करने और उनकी खाल उधेड़ देने को कह रहे हैं। इस वीडियो को सबसे पहले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता नईम अख़्तर ने ट्वीट किया था।
रंधावा पर अख्तर की पोस्ट को उनकी पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी रिट्वीट करते हुए कहा कि रंधावा के इस तरह खुलेआम हिंसा का आह्वान करने की धमकी को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई, लेकिन पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहे जम्मू कश्मीरी छात्रों पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया।
सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ़्ते जम्मू में एक जनसभा के दौरान रंधावा ने यह टिप्पणी की थी। पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने और धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए रंधावा के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया।
हालांकि, रंधावा के खिलाफ गैर जमानती धाराएं लगाई गईं लेकिन पुलिस ने उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।
यह कोई पहली बार नहीं है जब रंधावा विवादों में घिरे हैं. इस साल मई महीने में उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, ज़िला खनिज अधिकारी अंकुर सचदेवा, जम्मू डिविजनल कमिश्नर राघव लंगर और जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली पर तवी नदी तट पर अवैध खनन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
मंत्री ने रंधावा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी थी, जिसके बाद रंधावा ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए