कश्मीर, कुलगाम में कल से चल रही मुठभेड़, सेना की बड़ी कामयाबी का दावा...
(last modified Fri, 12 Nov 2021 05:57:13 GMT )
Nov १२, २०२१ ११:२७ Asia/Kolkata
  • कश्मीर, कुलगाम में कल से चल रही मुठभेड़, सेना की बड़ी कामयाबी का दावा...

भारत नियंत्रित कश्मीर में गुरुवार को सुरक्षा बलों और अलगावादी छापामारों के बीच मुठभेड़ हुई।

कश्मीर ज़ोन पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया कि कुलगाम ज़िले के चावलगाम इलाक़े में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज़बुल मुजाहेदीन का एक और छापमार मारा गया। सुरक्षा बलों ने मौके हथियार और गोला-बारूद भी बरामद करने का दावा किया है।

मुठभेड़ में मारे गए छापामारों की कुल संख्या बढ़कर दो हो गई। ऑपरेशन अभी भी जारी है। मारे गए छापा की पहचान एचएम शीराज़ मौलवी के ज़िला कमांडर और यावर भट के रूप में हुई है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि शीराज़ 2016 से सक्रिय था और निर्दोष युवाओं को छापामारों की रैंकों और कई नागरिक हत्याओं में भर्ती करने में शामिल था, हमारे लिए एक बड़ी सफलता है।

कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्वीट किया कि एक और अज्ञात छापामार मारा गया। घटना स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले के चावलगाम इलाके में अलगाववादी छापामारों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स