भीषण भूकंप से कांप उठे भारत और बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश में भूकंप के भीषण झटके महसूस किए गये।
बांग्लादेश में चटगांव से 175 किलोमीटर पूर्व भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है।
यूरोपीय-भूमध्य भूकंप केंद्र (ईएमएससी) के अनुसार यह इलाक़ा भारत-म्यांमार बार्डर पर पड़ता है। इसके झटके पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम में दूर तक महसूस किए गए।
भूकंप के झटके भारत में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र के अनुसार, मिज़ोरम के थेनजोल के 73 किमी दक्षिण पूर्व में आज सुबह लगभग 5 बजकर 15 मिनट पर 6.1 की तीव्रता का भूकंप आया।
ईएमएससी द्वारा अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए प्रमाणों के अनुसार, कोलकाता और गुवाहाटी के अधिकांश हिस्सों में धरती लगभग 30 सेकंड तक हिलती रही। अभी तक कहीं से भी कोई जानी नुक़सान की ख़बर नहीं है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए