भारत, कोविड-19 संक्रमण के 8,318 नए मामले और 465 मरीज़ों की मौत,121 करोड़ से अधिक टीके लगे
(last modified Sat, 27 Nov 2021 09:12:26 GMT )
Nov २७, २०२१ १४:४२ Asia/Kolkata
  • भारत, कोविड-19 संक्रमण के 8,318 नए मामले और 465 मरीज़ों की मौत,121 करोड़ से अधिक टीके लगे

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8 हज़ार 318 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 45 लाख 63 हज़ार 749 पर पहुंच गई जबकि सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 1 लाख 7 हज़ार 19 हो गई।

भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 465 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 67 हज़ार 933 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1 लाख 7 हज़ार 19 हो गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है।

कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.34 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3 हज़ार 114 मामलों की गिरावट आयी है।

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 0.86 प्रतिशत दर्ज की गई। यह पिछले 54 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.88 प्रतिशत दर्ज की गई।

इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 39 लाख 88 हज़ार 797 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत दर्ज की गई। भारत में देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 121.06 करोड़ डोज़ दी जा चुकी है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स