भारत में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान ने दी दस्तक!
दक्षिण अफ्रीक़ा में मिले कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रान ने भारत में दस्तक दे दी है और दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे दो लोगों को कोरोना पाज़िटिव पाया गया है।
दक्षिण अफ्रीक़ा से बेंगलुरू लौटने वाले दो व्यक्तियों को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है परंतु अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये लोग कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रान से संक्रमित हैं या नहीं और दोनों व्यक्तियों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिये गये हैं। साथ ही भारतीय सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार दोनों व्यक्तियों को आइसोलेट कर दिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि भारत में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान ने दस्तक दे दी है और अब तक 1000 से अधिक लोग दक्षिण अफ्रीका से भारत आ चुके हैं और इन सबका कोरोना टेस्ट किया जा चुका है और 10 दिनों के बाद भी इन लोगों का एक और टेस्ट किया जायेगा।
ज्ञात रहे कि WHO की एक सलाहकार समिति ने कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान को बहुत तेज़ी से फैलने वाला और चिंताजनक बताया है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!