कश्मीर के हालात से बौखलाई भाजपा, कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली का किया वादा, लेकिन एक शर्त के साथ...
(last modified Wed, 01 Dec 2021 07:42:58 GMT )
Dec ०१, २०२१ १३:१२ Asia/Kolkata
  • कश्मीर के हालात से बौखलाई भाजपा, कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली का किया वादा, लेकिन एक शर्त के साथ...

जम्मू कश्मीर में भाजपा के नेता का कहना है कि टारगेट किलिंग की घटनाएं ख़त्म होने के बाद जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा।

भाजपा के महासचिव अशोक कौल ने उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जब टारगेट किलिंग की घटनाएं बंद हो जाएंगी और आम आदमी बिना किसी डर के मुक्त रूप से घूमने लगेगा तो क्षेत्र का राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर चिंतित है क्योंकि उसके कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। कौल ने कहा कि इसमें भाजपा नेताओं को मारा जा रहा है या ग़ैर कश्मीरियों को या ग़ैर मुस्लिमों को, कुछ मुस्लिमों को भी निशाना बनाया जा रहा है, हम हर टारगेट किलिंग का विरोध करते हैं और कोई भी धर्म इसकी इजाज़त नहीं देता।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा और भाजपा इस मांग का समर्थन करती है।

कौल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जब स्थिति में सुधार होगा, जब यह स्थिति सामान्य होगी तब राज्य का दर्जा बहाल होगा।

भारतीय जनता के महासचिव के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि तो फिर केन्द्र सरकार और जम्मू कश्मीर प्रशासन की सामूहिक विफलता के कारण जम्मू कश्मीर के लोगों को हमारे राज्य का दर्जा रोककर दंडित किया जाएगा?

उन्होंने ट्वीट किया कि वे लोगों की रक्षा करने में विफल रहते हैं, वे सुरक्षा स्थिति का प्रबंधन करने में विफल रहते हैं और हम बाक़ी को दंडित किया जाता है, क्या आइडिया है सर जी। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स