भारत, 24 घंटे की अवधि में 393 और मरीज़ों की मौत
भारत में देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,992 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 46 लाख 682 हज़ार 736 हो गई है तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 93 हज़ार 277 हो गई है।
भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे की अवधि में 393 और मरीज़ों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 75 हज़ार 128 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या गिरकर 93,277 हो गई, जो कुल मामलों का 0.27 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर मरीज़ों के स्वस्थ होने की दर 98.36 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.64 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 68 दिन से दो प्रतिशत से कम है। भारत में अभी तक कुल 3 करोड़ 41 लाख 14 हज़ार 331 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 131.99 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।
अमरीका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 26 करोड़ 91 लाख 68 हज़ार 292 हो गए हैं और अब तक 52 लाख 95 हज़ार 491 लोगों की जान जा चुकी है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए