भारत, कोरोना पर शिकंजा, मृतकों की संख्या में कमी, टीकाकरण का दिखा फ़ायदा
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7 हज़ार 81 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 47 लाख 40 हज़ार 275 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या कम होकर 83 हज़ार 913 रह गई है।
भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे की अवधि में महामारी से 264 और मरीज़ों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4 लाख 77 हज़ार 422 हो गई है।
भारत में संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 52 दिनों से 15 हज़ार से कम बने हुए हैं।
कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 652 मामलों की कमी दर्ज की गई है।
आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 41 लाख 78 हज़ार 940 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.37 फीसदी है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 137.46 करोड़ से अधिक डोज़ दी जा चुकी हैं।
अमरीका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 27 करोड़ 42 लाख 49 हज़ार 525 हो गए हैं और अब तक 53 लाख 50 हज़ार 297 लोगों की जान जा चुकी है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए