दिल्ली ओमिक्रोन के निशाने पर, येलो अलर्ट जारी
भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन तेज़ी से फैल रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए देश के कई इलाक़ों में पाबंदियां फिर से लौट आई हैं।
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को दिल्ली में लेवल-1 का अलर्ट यानी येलो अलर्ट जारी करते हुए जल्दी ही नई पाबंदियां लागू करने का एलान किया है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तय नियमों के मुताबिक़ येलो, अंबर, ऑरेंज और रेड अलर्ट का प्रावधान है।
दिल्ली में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया था। यह नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए लागू किया गया है। इसके अलावा येलो अलर्ट के तहत स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया जा सकता है। ग़ैर-ज़रूरी सामान बेचने वाली दुकानों और मॉल्स आदि को भी ऑड-ईवन के आधार पर खोलने का फ़ैसला लिया जा सकता है। यही नहीं प्राइवेट दफ्तरों की टाइमिंग भी 9 से 5 बजे तक की जा सकती है और कुल क्षमता 50 फ़ीसदी करने का फ़ैसला लिया जा सकता है।
येलो अलर्ट के तहत रेस्तरां में भी कुल क्षमता के 50 फ़ीसदी के बराबर लोगों को ही बैठने की परमिशन मिल सकती है। येलो अलर्ट के तहत सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वट हॉल और ऑडिटोरियम आदि को बंद किया जा सकता है। इस बारे में जल्दी ही दिल्ली सरकार की ओर से विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। msm