दिल्ली के लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट इलाके में लगी भीषण आग, करोड़ों की सम्पत्ति स्वाहा
(last modified Thu, 06 Jan 2022 07:08:52 GMT )
Jan ०६, २०२२ १२:३८ Asia/Kolkata
  • दिल्ली के लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट इलाके में लगी भीषण आग, करोड़ों की सम्पत्ति स्वाहा

भारत की राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट इलाके में भीषण आग लग गई जिससे पांच शोरूम क्षतिग्रस्त हो गए जबकि कई शोरूम पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गए।

घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन विभाग के अनुसार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल की 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया है कि जब दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो चार शोरूम में आग लगी थी और बाद में आग पांचवीं दुकान में भी लग गई।

आग तड़के किसी एक दुकान में लगी होगी और बाद में यह आसपास की दुकानों में फैलती चली गई। उन्होंने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने समय पर पहुंचकर आग को और फैलने से रोक लिया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मैं लगातार स्थिति पर नजर रख रहा हूं और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के साथ संपर्क में हूं। mm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

 

टैग्स