भारत में आज 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है
इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर युद्धों और सैन्य आपरेशन्स में जान गवाने वालों को श्रद्धांजलि दी है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी थीं जबकि गृहमंत्री शाह ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि आइए आज हम सभी स्वाधीनता के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें।
इस अवसर पर भारत में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं और भारत की राजधानी दिल्ली में आतंकवादी हमलों की भय से पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है।
इस अवसर पर हमेशा की तरह भारत की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करने वाली परेड दिल्ली में हुई जिसमें मार्च करने वाली टुकड़ियों, सेनाओं के बैंड और झांकियों आदि की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया किन्तु तीनों सेनाओं के कुल 75 विमानों तथा हेलिकॉप्टरों की भागीदारी से हवाई युद्ध में भारत की ताकत का विशेष प्रदर्शन किया गया। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!