राष्ट्रपति का भाषण सच से दूर, भाजपा सरकार कोरोना वेरिएंटः राहुल गांधी
(last modified Wed, 02 Feb 2022 15:58:47 GMT )
Feb ०२, २०२२ २१:२८ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति का भाषण सच से दूर, भाजपा सरकार कोरोना वेरिएंटः राहुल गांधी

भारतीय संसद में बजट पेश होने के बाद से ही विपक्षी दल इसे लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर हो गये हैं।

बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति का भाषण सच से दूर है। इसमें दो इंडिया के बारे में नहीं बताया गया। आपको चीन और पाकिस्तान को अलग करना चाहिए था लेकिन आप उन्हें साथ ले आए। ये सबसे बड़ा अपराध है।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से देख रहा हूं कि चीन के पास एक प्लान है। डोकलाम और लद्दाख में चीन ने नींव रख दी है। यह सबसे बड़ी चुनौती है। हमने जम्मू औऱ कश्मीर में भी बड़ी रणनीतिक भूल की है। अगर हम इसे नहीं सुधारेंगे तो देशवासियों को भुगतना होगा।

राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को कोरोना का वेरिएंट बताया और कहा कि कहा कि एक व्यक्ति को हिंदुस्तान के सभी पोर्ट्स, पावर, ट्रांसमिशन, माइनिंग, ग्रीन एनर्जी सब दे दिया गया। राहुल गांधी ने अडानी का नाम भी लिया। उन्होंने कहा, दूसरी तरफ अंबानी जी पेट्रोल केमिकल, ई कॉमर्स में मोनोपॉली बनाए हुए हैं। पूरा का पूरा धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि मेरी मां ने 32 गोलियां खाई हैं, मेरे दादा वर्षों जेल में रहे हैं। इसलिए हम इस देश की कीमत जानते हैं। mm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स