स्कूलों में हिज़ाब के समर्थन में आए बांग्लादेशी छात्र
बांग्लादेश के छात्रों ने भारत के कर्नाटक राज्य के स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध का विरोध करते हुए हिजाब पहनने वाली छात्राओं का समर्थन किया है।
शनिवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हज़ारों छात्रों ने हिजाब पहनकर स्कूल जाने वाली छात्राओं का समर्थन किया है।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर मुसलमान छात्राओं को पढ़ाई से वंचित करने का आरोप लगाया है। हिजाब का समर्थन करने वाले बांग्लादेशी छात्रों ने मांग की है कि स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध को समाप्त किया जाए।
वहां के हिज़्बे इस्लामी के नेता फ़ैज़ुलकरीम ने कहा कि शिक्षा संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध नंदनीय है। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत की केन्द्र सरकार ज़िम्मेदार है।
फ़ैज़ुल इस्लाम का कहना था कि भारत के मुसलमानों ने भी इस देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी जानें दी हैं। इस प्रकार के फैसले भारत को नुक़सान पहुंचाएंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत के कर्नाटक राज्य के शिक्षा संस्थानों में हिजाब पहनने के अपने अधिकार को लेकर छात्राओं का विरोध अब वहां के कई नगरों से फैलता हुआ भारत के बाहर भी जा पहुंचा है।
ज्ञात रहे कि हिजाब को लेकर हालिया विवाद की शुरुआत दिसम्बर, 2021 में हुई, जब उडुपी ज़िले के गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज में छह छात्राओं को हिजाब पहनने के चलते कक्षा लेने से रोक दिया गया था। इसके बाद कुछ दूसरे कॉलेजों ने भी कक्षाओं में लड़कियों को हिजाब पहनकर आने पर रोक लगा दी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए