उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022ः तीसरे चरण में 2017 के मुक़ाबले फीका रहा मतदान
(last modified Sun, 20 Feb 2022 14:46:16 GMT )
Feb २०, २०२२ २०:१६ Asia/Kolkata
  • उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022ः तीसरे चरण में 2017 के मुक़ाबले फीका रहा मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को मतदान पूरा हो गया। इस चरण में 16 ज़िलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए।

भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजे तक करीब 57.3 फीसदी वोट पड़ा है। उत्तर प्रदेश के 16 ज़िलों में एटा सबसे आगे और कानपुर में सबसे सुस्त वोटिंग देखी गई। सुबह 9:00 बजे तक 8.15 प्रतिशत मतदान हुआ ह। वहीं सुबह 11 बजे तक 21.18 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि, बाद में धीरे-धीरे इसमें इजाफा देखने को मिला. दोपहर 1 बजे तक 35.88 फीसदी वोटिंग हुई, जो तीन बजे तक 48.81 फीसदी तक पहुंच गई. अगर पिछले चुनाव की बात करें तो 9 बजे तक 10.3 फीसदी, 11 बजे तक 24.3 प्रतिशत और 1 बजे तक 39 फीसदी वोट पड़ चुके थे. इस हिसाब से देखें तो 1 बजे तक पिछली बार के मुकाबले करीब तीन फीसदी वोटिंग कम हुई है।

ग़ौरतलब है कि इस चरण में कुल 627 उम्मीदवार क़िस्मत आज़माने के लिए मैदान में हैं। मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान भारत के समय के अनुसार सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चला। हाथरस, फिरोज़ाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरय्या, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में मतदान छुट-पुट घटना के साथ समाप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव के चौथे चरण में 60 सीटों के लिए वोटिंग अब 23 फ़रवरी को होगी। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स