भारतीय क्रिकेट के दो दिगज्ज क्यों हुए भावुक? कैंसर से जंग जीतने वाला बीसीसीआई की राजनीति की भेंट चढ़ गया!
(last modified Tue, 22 Feb 2022 15:10:29 GMT )
Feb २२, २०२२ २०:४० Asia/Kolkata
  • भारतीय क्रिकेट के दो दिगज्ज क्यों हुए भावुक? कैंसर से जंग जीतने वाला बीसीसीआई की राजनीति की भेंट चढ़ गया!

भारतीय टीम के 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 विश्व कप टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए एक भावुक संदेश लिखा है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए भावुक संदेश लिखा है। इस संदेश में युवराज सिंह ने विराट कोहली के क्रिकेट करियर को लेकर तारीफ़ के पुल बांधे हैं। युवराज सिंह ने लिखा कि उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के करियर को उभरते हुए देखा है। युवराज ने साथ ही विराट कोहली के अनुशासन और खेल को लेकर उनके समर्पण की भी तारीफ़ की है। युवराज ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि मेरे लिए तू हमेशा चीकू ही रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली।  पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने ख़त में लिखा, 'विराट, मैंने आपके करियर को और आपके व्यक्तित्व को उभरते हुए देखा है। आप उस एक युवा लड़के से शुरू होकर जो कभी महान खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, वह अब ख़ुद महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गया है। अब आप नए खिलाड़ियों को राह दिखा रहे हैं।

इन ख़त के साथ युवराज सिंह ने विराट कोहली को एक गोल्डन बूट भी गिफ्ट किया। युवराज ने लिखा कि आपके योगदान के लिए मेरी तरफ़ से एक गोल्डन बूट गिफ़्ट। टीम इंडिया को 2 विश्व कप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले दुनिया के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह ने साथ ही लिखा कि, 'आपका नेट्स में अनुशासन, फ़ील्ड में आपका पैशन, और खेल के प्रति आपका समर्पण हमारे देश के युवा खिलाड़ियों के लिए नीली जर्सी और बल्ला पकड़ने के प्रेरित करता है।' विराट कोहली मोहाली में श्रीलंका के ख़िलाफ़ मोहाली में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे।  हाल ही में विराट कोहली ने भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़ी है। इस फॉर्मेट में विराट कोहली का योगदान भारतीय क्रिकेट के लिए काफ़ी अहम माना जाता है। विराट कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीती। विराट की तारीफ़ करते हुए युवराज सिंह ने लिखा, 'आपने हर साल अपने खेल को आगे बढ़ाया है, आपने अपने खेल से काफी कुछ पाया है। आप एक महान कप्तान और लीडर रहे हैं।'  ग़ौरतलब है कि टीकाकारों का मानना है कि युवराज सिंह कि जिन्होंने अपने मज़बूत इरादे के बल पर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को पराजित कर दिया था, लेकिन बीसीसीआई की गंदी राजनीति के सामने उनको हार का सामना करना पड़ा और न केवल भारत बल्कि दुनिया के इस महान ऑलराउंडर को समय से पहले ही क्रिकेट ग्राउंड को अलविदा कहने पर मजबूर होना पड़ा। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स