चुनाव निष्पक्ष नहीं हुए हैं, अखिलेश यादव फॉरेंसिक जांच कराएं: ममता बनर्जी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नतीजों को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि ये इलेक्शन निष्पक्ष नहीं हुए हैं।
टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने कह कि समाजवादी पार्टी को हराने के लिए ईवीएम की लूट की गई और जमकर इसमें गड़बड़ हुई।
उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को ईवीएम की फॉरेंसिंक जांच कराने की सलाह दी है।ममता बनर्जी ने कांग्रेस पार्टी को 2024 के आम चुनाव के लिए गठबंधन का भी ऑफर दिया है।
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस चाहे तो हम सब मिलकर 2024 का आम चुनाव लड़ सकते हैं। मैं उनसे कहूंगी वो सकारात्मक रहें और इस बारे में सोचें।
चार राज्यों में भाजपा की जीत पर ममता बनर्जी ने कहा कि ये उनके लिए एक बड़ा नुकसान आने वाले चुनावों में साबित होगा। उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव परिणाम 2024 के चुनावों के भाग्य का फैसला करेंगे और इसमें भाजपा की हार होगी।
ज्ञात रहे कि मणिपुर, गोवा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आ गये। मणिपुर, गोवा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा ने जीत दर्ज की है और वहां फिर से सरकार बनाने जा रही है। वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है और उसने कांग्रेस से सत्ता छीन ली है। mm
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!