धोनी का अभी भी रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी, जब धोनी ने सिर्फ छह गेंदों पर
धोनी ने सिर्फ छह गेंदों पर दो चौकों और एक छक्कों से नाबाद 16 रन की पारी खेली, तो पिछले मैच में अर्द्धशतक जड़ने वाले एमएस ने अपने चाहने वालों का इंतज़ार ख़त्म करते हुए वह कारनामा कर ही दिया।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में गुरुवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडिय में खेले गए इकलौते मुक़ाबले में जब चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरे, तो एक बड़ा कारनामा उनका इंतज़ार कर रहा था। और जब धोनी ने सिर्फ छह गेंदों पर दो चौकों और एक छक्कों से नाबाद 16 रन की पारी खेली, तो पिछले मैच में अर्द्धशतक जड़ने वाले एमएस ने अपने चाहने वालों का इंतज़ार ख़त्म करते हुए वह कारनामा कर ही दिया। दरअसल धोनी को टी-20 फौरमेट में अपने सात हज़ार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 15 रन ही दरकार थे और एमएस ने इस संक्षिप्त पारी से धोनी वह रिकॉर्ड बना ही लिया, जो उनके अलावा उंगलियों पर गिने जाने वाले भारतीय ही ऐसा कर चुके हैं।
अब एमएस धोनी के खाते में टी20 फौरमेट में 7001 रन हैं। इसमें से उन्होंने 4687 रन चेन्नई के लिए खेलते हुए बनाए, तो 1617 रन भारत के लिए बनाए। इसके अलावा एमएस ने 574 रन राइज़िंग पुणे सुपर जॉयंट्स और 123 रन अपने राज्य झारखंड के लिए बनाए हैं। बहरहाल आप जान लीजिए इस मामले में दुनिया के शीर्ष पांच और भारत के टॉप फाइव बल्लेबाज़ कौन हैं।
टी20 फौरमेट में भारत के शीर्ष 5 बल्लेबाज
रन बल्लेबाज़ औसत
10326 विराट कोहली 41.13
9936 रोहित शर्मा 31.94
8818 शिखर धवन 32.53
8654 सुरेश रैना 32.17
7070 रॉबिन उथप्पा 28.50
अब एक बात साफ़ है कि इस फौरमेट में एमएस धोनी की रेस चेन्नई के लिए ही खेल रहे रॉबिन उथप्पा के साथ लगने जा रही है क्योंकि रॉबिन एमएस से कुछ ही आगे हैं, लेकिन यह भी सही है कि यह रेस उथप्पा के जीतने के आसार ज़्यादा हैं क्योंकि रॉबिन ऊपरी क्रम में तो खेलते ही हैं, बल्कि वह उम्र में भी धोनी से छोटे ही हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए