अगर मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अज़ान देने से रोका गया तो महिलाएं मंदिरों के सामने कुरआन पढ़ेंगीः समाजवादी पार्टी
(last modified Tue, 19 Apr 2022 13:11:07 GMT )
Apr १९, २०२२ १८:४१ Asia/Kolkata
  • अगर मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अज़ान देने से रोका गया तो महिलाएं मंदिरों के सामने कुरआन पढ़ेंगीः समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी की महिला सभा की महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम ने कहा कि अगर उन्हें अज़ान देने से रोका गया तो मुस्लिम महिलाएं मंदिरों के सामने कुरआन पढ़ेंगी।

दूसरी तरफ, ऑल इंडिया सुन्नी जमीयत उलमा की महाराष्ट्र इकाई ने सोमवार को मुंबई पुलिस ने अनुरोध किया कि मस्जिदों के ऊपर लाउडस्पीकर लगाकर अजान देने की अनुमति दी जाए।

संगठन ने एक बयान में कहा कि कुछ लोग लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठा रहे हैं इसलिए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आवश्यक स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सुन्नी जमीयत उलमा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सैयद मोईनुद्दीन अशरफ ने कहा कि मस्जिदों पर पहले से ही उच्चतम न्यायालय के दिशा- निर्देशों का पालन करते हुए लाउडस्पीकर लगाए गए हैं।

पत्र में कहा गया कि आपसे अनुरोध है कि मुंबई के सभी पुलिस थानों को निर्देश दिया जाए कि जो भी अनुमति मांगे उसे तत्काल अनुमति दी जाए। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

 

टैग्स