बांग्लादेश-भारत के द्विपक्षीय संबंध मधुर रहे हैं : मोमेन
(last modified Thu, 28 Apr 2022 01:39:42 GMT )
Apr २८, २०२२ ०७:०९ Asia/Kolkata
  • बांग्लादेश-भारत के द्विपक्षीय संबंध मधुर रहे हैं : मोमेन

बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कहा कि भारत और बांग्लादेश में मधुर द्विपक्षीय संबंध रहे हैं और बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच सभी बड़े द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत होगी।

मोमेन ने कोई ब्योरा दिये बिना कहा कि जयशंकर बृहस्पतिवार को आधे दिन की आधिकारिक यात्रा पर ढाका आयेंगे। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जयशंकर उनके देश के लिए कुछ अच्छा समाचार ला सकते हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह बांग्लादेश को चकित कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों देश 7वीं बांग्लादेश-भारत संयुक्त सलाहाकार आयोग जेसीसी की बैठक की तिथि तय होने की उम्मीद कर रहे हैं, यह बैठक नयी दिल्ली में होनी है।

भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से शाम चार बजे मिलने का भी कार्यक्रम है। एस जयशंकर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शैख हसीना को दिल्ली आने का न्योता देंगे।

खबर है कि जयशंकर के दौरे का मकसद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की भारत यात्रा से संबंधित तैयारियों से जुड़ा है। विदेश सेवा अकादमी में जयशंकर शाम पांच बजे मोमेन से मिलेंगे, जहां मोमेन उनके सम्मान में इफ्तार दावत और भोज का आयोजन करेंगे।

इसके पहले भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर ने पिछले साल मार्च में बांग्लादेश की यात्रा की थी। इसके पहले शेख हसीना ने वर्ष 2019 में दिल्ली का दौरा किया था।

ज्ञात रहे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 26-27 मार्च को बांग्लादेश का दौरा किया था। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स