दो पायलटों की मौत, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
(last modified Fri, 13 May 2022 10:28:50 GMT )
May १३, २०२२ १५:५८ Asia/Kolkata
  • दो पायलटों की मौत, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में एक हेलीकॉप्टर गुरूवार की रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई।

रायपुर जिले के एसएसपी ने बताया कि शहर के माना क्षेत्र में स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो पायलटों की मौत हो गयी।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों पायलट बृहस्पतिवार रात लगभग 9.10 बजे एयरपोर्ट पर ‘फ्लाइंग प्रैक्टिस पर थे तभी यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उनके मुताबिक, घटना के बाद दोनों पायलटों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

राज्य सरकार ने आधिकारिक बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का हेलीकॉप्टर आज रात करीब 9.10 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया तथा इस घटना में दो पायलटों कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव की मौत हो गई है। बयान में कहा गया है, हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सही कारणों का पता लगाने के लिए डीजीसीए और राज्य सरकार के आदेश पर विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी।  राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दो पायलटों की मौत पर दुःख जताया है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

 

टैग्स