दिल्ली में लगी भीषण आग, 27 लोगों के शव बरामद, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने दुःख जताया
पुलिस ने बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम आग लग गयी जिससे इस हादसे में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य झुलस गये।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार इस हादसे में 100 लोगों को ज़िन्दा बचाया जा चुका है।
भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में आग लगने की घटना पर शोक व्यक्त किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में हुए भीषण आग हादसे से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है जबकि घायलों को 50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे।
केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करके कहा है कि दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना में लोगों के जान गंवाने से बेहद दुखी हूं. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि इस दुखद घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं और पीड़ा में हूं। मैं अधिकारियों के लगातार संपर्क में हूं। हमारे बहादुर दमकलकर्मी आग को काबू में करने और जिंदगियों को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने की सूचना उन्हें शाम 4.45 बजे मिली जिसके बाद 30 से अधिक दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। मरने वाले व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई गयी है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए