ज्ञानवापी मस्जिद में आया नया मोड़, मुख्य वकील को पड़ा दिल का दौरा, वाराणसी कोर्ट में मस्जिद की दीवार गिराने की अर्ज़ी दाख़िल
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद पर जारी विवाद मामले में होने वाली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार तक टाल दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट को निर्देश दिया है कि वह मामले से जुड़ा कोई आदेश कल तक जारी ना करे।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जारी विवाद में गुरुवार को उस समय नया मोड़ आ गया जब हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की सुनवाई शुक्रवार तक टालने की मांग कर दी। हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा कि मुख्य वकील हरिशंकर जैन को हॉर्ट अटैक पड़ गया है, इसलिए सुनवाई शुक्रवार तक टाल दी जाए। हालांकि, मुस्लिम पक्ष की ओर से हुज़ेफ़ा अहमदी ने कहा कि इस मामले की वजह से दूसरी जगहों पर भी इस तरह के मामले दाखिल हो रहे हैं। ऐसे में हमारी मांग है कि मामले की सुनवाई में देरी ना हो। उन्होंने सर्वोच्च अदालत को बताया कि वाराणसी कोर्ट में हिन्दू पक्ष की ओर से याचिका दायर की गई है कि मस्जिद की दीवार गिरा दी जाए। चूंकि ट्रायल कोर्ट कार्यवाही जारी रहेगी, हमारी आशंका यह है कि वह इस संबंध में आदेश जारी कर सकती है।
इस बीच ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने शुक्रवार तक ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई भी शुक्रवार तक के लिए टाल दी है। अब शुक्रवार शाम तीन बजे सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी। हालांकि, मंगलवार को ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी डीएम को आदेश दिया था कि वह यह सुनिश्चित करें कि जिस जगह कथित तौर पर शिवलिंग पाए जाने का दावा किया जा रहा है, उसे बचाया जाए। लेकिन ऐसा करने में मुस्लिम समुदाय को नमाज़ पढ़ने में कोई समस्या पेश न आए इसका भी ध्यान रखा जाए। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए