16,00 टन गेहूं से लदा जहाज़ पूरी तरह डूबा गया
(last modified Fri, 20 May 2022 13:04:31 GMT )
May २०, २०२२ १८:३४ Asia/Kolkata
  • 16,00 टन गेहूं से लदा जहाज़ पूरी तरह डूबा गया

भारत से 1,600 टन गेंहू लेकर जा रहा हल्का मालवाहक जहाज बंगाल की खाड़ी के मुहाने पर मेघना नदी में पूरी तरह डूब गया।

बांग्लादेश के अधिकारियों ने बताया था कि जहाज तलहटी में टकराने की वजह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह जहाज चाट्टोग्राम बंदरगाह पर लंगर डाले एक बड़े मालवाहक जहाज से मंगलवार को निजी आटा मिल के लिए गेंहू लेकर ढाका के बाहरी इलाके में स्थित नारायणगंज नदी गोदी की ओर जा रहा था।

बांग्लादेश प्रशासन का कहना है कि नदी में जहाज डूबने के बाद गेंहू को बचाना संभव नहीं है। बांग्लादेश जल परिवहन प्रकोष्ठ के संयुक्त सचिव अताउल कबीर ने पीटीआई को बताया कि हल्का जहाज 1,600 टन गेंहू के साथ पानी में डूब गया है, गेंहू को बचाने का कोई उपाय नहीं है।

इससे पहले विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि जहाज पूरी तरह नहीं डूबा है और तटवर्ती लक्ष्मीपुर जिले के तिल्लर छार इलाके में वह क्षतिग्रस्त हुआ था।

जहाज के शिपिंग एजेंट ने बताया था कि तलहटी से टकराने के बाद जहाज के अगले हिस्से में दरार पड़ गई है और उसमें काफी पानी भर गया है। बाद में पानी जहाज के बीच के हिस्से में घुस गया और पूरा जहाज डूब गया। अधिकारियों और गेंहू के आयातक ने बताया कि पूरे माल की कीमत करीब 6.64 करोड़ टका (7,58,280.70 अमेरिकी डॉलर) थी।

यह पूछने पर कि क्या किसी ने जानबूझकर जहाज को डूबोया है, कबीर ने इन बातों को महज अटकलें बताते हुए कहा कि यह सामान्य दुर्घटना है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स