8 सालों में न गलत किया और न गलत होने दियाः नरेन्द्र मोदी
(last modified Sat, 28 May 2022 12:26:54 GMT )
May २८, २०२२ १७:५६ Asia/Kolkata
  • 8 सालों में न गलत किया और न गलत होने दियाः नरेन्द्र मोदी

राजकोट में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में कोई ऐसा गलत काम नहीं हुआ जिससे देश की जनता को शर्मिंदगी उठानी पड़े।

दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'डबल इंजन' सरकार, जहां राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम करती हैं, गुजरात को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले गए। भारत के प्रधानमंत्री शनिवार को राजकोट जिले के अतकोट में श्री पटेल सेवा समाज द्वारा निर्मित नवनिर्मित माटुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद एक विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

माटुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह अस्पताल सौराष्ट्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए है, यह लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के प्रयास के लिए सरकारी और निजी के बीच तालमेल का एक उदाहरण है।

एनडीए सरकार के आठ साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर प्रधान मंत्री ने लोगों को देश की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह केवल उपयुक्त है कि वह मातृभूमि की सेवा के आठ साल की पूर्व संध्या पर गुजरात में हैं। भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल और महात्मा गांधी की इस भूमि का यह गुण है कि हमने पिछले आठ वर्षों में न कुछ गलत किया है और न ही गलती से भी ऐसा कुछ होने दिया है जिसके कारण आपको या इस देश के किसी अन्य नागरिक को शर्मिंदगी उठानी पड़ी हो।

सबका साथ सबका विश्वास और सबका प्रयास की बात करते हुए पीएम मोदी ने कि इन वर्षों में गरीबों की सेवा ही हमारी सबसे पहला धर्म है। 'सुशासन' और 'गरीब कल्याण' को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। हम यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं कि लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। भेदभाव और भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है। पिछले आठ सालों में हमने बापू और सरदार के सपनों का भारत बनाने की कोशिश की है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

 

टैग्स