केन्द्र सरकार मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती हैः केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वह दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने आज गुरूवार को कहा कि वास्तव में केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के अच्छे कामों से घबरा गई है।
आमआदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी सत्येंद्र जैन जैसा फर्जी केस बनाया जा सकता है। केजरीवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री सिसोदिया आजाद भारत के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं। दिल्ली में 18 लाख बच्चे यहां के स्कूलों में पढ़ते हैं। इन बच्चों का भविष्य सुनहरा बनाने में सिसोदिया का बड़ा योगदान है।
केजरीवाल ने कहा कि जितनी रेड करना है, एक साथ कर लो। सिसोदिया ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे देश के स्कूलों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा उदाहरण दिया है। मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे राजनीति करना नहीं आती।
उन्होंने केंद्र सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि मनीष और सत्येंद्र को जेल में डालने की मंशा के पीछे इनकी क्या राजनीति है, ये मैं नहीं जानता। 'एकसाथ गिरफ्तार करो, एक-एक को क्यों करते हो'
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि यदि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र भ्रष्ट हैं, तो सच्चा कौन है। उन्होंने कहा कि सारी जांच एकसाथ कर लो। एक एक मंत्री को क्यों गिरफ्तार करते हो। केजरीवाल ने कहा कि ऐसे में सारे प्रोजेक्ट्स धीमे पड़ जाएंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि एक एक करके जेल में डालने की बजाए आप AAP के सभी मंत्रियों, विधायकों को एक साथ जेल में डाल दीजिए। सभी एजेंसियों को बोल दीजिए कि एक साथ सारी जांच कर लें। आप एक एक मंत्री को गिरफ़्तार करते हैं, इससे जनता के कामों में बाधा होती है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!