भारत के विभिन्न क्षेत्रों में हिंसा जारी, बिहार में आज रात 8 बजे तक नहीं चलेगी ट्रेन, 369 ट्रेनें रद्द
बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में आज बंद बुलाया गया है। लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी की ओर से इस बंद का आह्वान किया गया है, जिसे दो और दलों ने समर्थन दिया है।
साथ ही रेलवे ने बढ़ती हिंसक घटनाओं के मद्देनजर बिहार में रात आठ बजे तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी की ओर से इस बंद का आह्वान किया गया है, जिसे मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और जीतनराम मांझी के दल 'हम' ने भी सपोर्ट किया है।
सरकार ने शनिवार को सीएपीएफ और असम राइफल्स की भर्ती और रक्षा मंत्रालय की नौकरी में अग्निवीरों के लिए 10% आरक्षण की घोषणा की जिसके बाद रक्षा मंत्री और सेवा प्रमुखों के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई।
इस बीच एहतियात के तौर पर बिहार के ज्यादातर जिलों में मोबाइल इंटरनेट को ही बंद कर दिया गया है ताकि अफवाहों को रोका जा सके। अग्निपथ योजना के विरोध का आज चौथा दिन है और लगातार उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्यों में विरोध जारी है। अब इस विरोध में राजनीतिक दलों के उतरने से इसकी व्यापकता और बढ़ने की संभावना है।
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार कई ऐसी योजनाएं बना रही है ताकि हमारे अग्निवीर चार वर्ष सेवा करने के बाद यदि सेना में regular सैनिक के रूप में उनकी नियुक्ति नही हो पाती तो उनको रोजगार का अवसर भी मुहैया हो जाए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर कुछ लोगों द्वारा भ्रांति पैदा की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत हमारी सरकार ने सबसे राय-परामर्श करने के बाद और हमारे Ex-servicemen के साथ भी चर्चा करने के बाद और एक Consensus बनने के बाद ही यह निर्णय लिया है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!