कश्मीर, टारगेट किलिंग की घटनाओं में आई तेज़ी, एक महीने में कई सुरक्षा अधिकारियों की मौत
(last modified Sun, 19 Jun 2022 12:45:15 GMT )
Jun १९, २०२२ १८:१५ Asia/Kolkata
  • कश्मीर, टारगेट किलिंग की घटनाओं में आई तेज़ी, एक महीने में कई सुरक्षा अधिकारियों की मौत

भारत नियंत्रित जम्मू कश्मीर के पुलवामा ज़िले में अज्ञात लोगों ने शनिवार को एक और पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर फ़ारूक़ अहमद मीर का शव उनके घर के पास धान के खेत में मिला।

अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर जिले के पंपोर इलाक़े के संबूरा निवासी फ़ारूक़ अहमद मीर की शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

कश्मीर ज़ोन की पुलिस ने ट्वीट किया कि संबूरा के फ़ारूक़ अहमद मीर आईआरपी 23वीं बटालियन में तैनात थे, मीर का शव उनके घर के पास धान के खेत में मिला है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह शुक्रवार शाम धान के खेत में काम करने के लिए घर से निकले थे, जहां गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक महीने के भीतर किसी पुलिस अधिकारी की यह तीसरी हत्या है। 24 मई को श्रीनगर के बाहरी इलाक़े सौरा में संदिग्ध लोगों ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल सैफ़ुल्लाह क़ादरी की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

13 मई को पुलवामा ज़िले में अज्ञात लोगों ने कॉन्स्टेबल रियाज़ अहमद ठाकोर की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स