अग्निपथ के विरुद्ध आज भारत बंद, सुरक्षा व्यस्था बढ़ाई गई
भारतीय सेना मेंं भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध में आज भारत बंद को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार इस देश की केन्द्र सरकार ने सेना में भर्ती के लिए 14 जून को "अग्निपथ" नामक योजना की घोषणा की थी। अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से ही भारत में इसका व्यापक स्तर पर विरोध बहुत तेज़ हो गया है।
अग्निपथ का विरोध पहले बिहार में आरंभ हुआ था जो बाद में भारत के दूसरे राज्यों में बहुत तेज़ी से फैल गया। सोमवार को भी हज़ारों युवक सरकार की इस योजना का विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है।
अग्निपथ के विरोध को लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, तमिलनाडू और हिमाचल प्रदेश आदि के 60 से अधिक नगरों में विरोध प्रदर्शन किये गए जिनमें हिंसा की भी ख़बरें आई हैं।
पिछले कुछ दिनों से जारी इन विरोध प्रदर्शनों में दो लोगों के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान तोड़फोड़ और आग लगाने की घटनाओं की वजह से अबतक एक हज़ार करोड़ का नुक़सान हो चुका है। प्रदर्शनों के कारण सैकड़ों रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। सरकार की ओर से कई नई घोषणाओं के बावजूद युवा अपना विरोध प्रदर्शन रोक नहीं रहे हैं। वे इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
आज भारत बंद को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी बीच युवाओं द्वारा अग्निपथ के विरोध को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि इस समय देश कि जो स्थिति है उसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए