डाॅलर के मुक़ाबले में रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर
(last modified Sat, 16 Jul 2022 10:19:38 GMT )
Jul १६, २०२२ १५:४९ Asia/Kolkata
  • डाॅलर के मुक़ाबले में रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर

अमरीकी डाॅलर के मुक़ाबले में भारतीय रुपया लगातार गिर रहा है। यह अबतक के इतिहास में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा है।

राहुल गांधी ने कहा है कि भारत के इतिहास में पहली बार डालर के मुक़ाबले में रुपया सबसे कमज़ोर हुआ है।

इस समय एक अमरीक डालर के मुक़ाबले में रूपया सबसे कमज़ोर स्थिति में पहुंचर 80 हो गया है।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले तक मोदी जी डालर के मुक़ाबले में रुपये की क़ीमत को लेकर लंबे-लंबे प्रवचन दिया करते थे।  उनके जुमलों की हक़ीक़त आ सबके सामने हैं।

राहुल गांधी के अनुसार उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद देश को पाखंड के अमृतकाल में धकेल दिया है।  रूपये की जर्जर स्थति का भुगतान अब देश की जनता को करना पड़ेगा।

राहुल गांधी ने भारत की केन्द्र सरकार को संबोधित करते हुए कहा कि मैं फिर कह रहा हूं कि अभी भी वक़्त है।  झूठ और जुमलेबाज़ी की राजनीति बंद करते हुए तुरंत आर्थिक नीतियों में सुधार करो।  राहुल गांधी का कहना था कि आपकी नाकामियों की सज़ा देश की आम जनता नहीं भुगत सकती।

याद रहे कि गुरूवार को अमरीकी मुद्रा डालर के मुक़ाबले में रूपया गिरकार 80 के पार चला गया था।  यह रूपये का अबतक का डालर के मुक़ाबले में सबसे निचला स्तर है। 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स