भारत जोड़ो यात्रा के बीच अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, राहुल ने मोदी से पूछे कई सवाल
(last modified Sat, 17 Sep 2022 07:00:47 GMT )
Sep १७, २०२२ १२:३० Asia/Kolkata
  • भारत जोड़ो यात्रा के बीच अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, राहुल ने मोदी से पूछे कई सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने देश में बेरोज़गारी दर में वृद्धि को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार की रुचि बस देश के कुछ उद्योगपतियों की रक्षा करने में है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के नौवें दिन करुणागपल्ली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया का दूसरा सबसे धनी व्यक्ति इस देश के प्रधानमंत्री का घनिष्ठ मित्र है। लेकिन उसके बावजूद देश में लगातार बेरोज़गारी और ग़रीबी बढ़ती जा रही है। भारत की जनता द्वारा भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे आपार समर्थन के बीच राहुल गांधी ने कहा कि ‘‘मैं आपसे एक सरल प्रश्न पूछता हूं, यदि भारत में इस दुनिया का दूसरा सबसे धनी व्यक्ति है तो हमारे यहां बेरोज़गारी की ऊंची दरों में एक क्यों है?... लाखों भारतीय बेरोज़गार हैं, उसका कारण यह है कि सरकार की रुचि बस कुछ उद्योगपतियों को बचाने और उन्हें बढ़ाने में है।''

भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विनिवेश और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण के कारण लाखों लोग नौकरी गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ कौन लोग सार्वजनिक क्षेत्र के इन उपक्रमों को ले रहे हैं? वे देश के उन्हीं पांच या छह उद्योगपतियों के पास जा रहे हैं जो (उद्योगपति) इस सरकार से फ़ायदा उठा रहे हैं।'' यात्रा का शाम का चरण चावरा बस स्टैंड से शुरू हुआ जिसमें गांधी के साथ हज़ारों लोग मौजूद थे। वे करुणागपल्ली तक गए। सुबह में यह यात्रा पोलाथोडू से प्रारंभ हुई थी। बता दें कि कांग्रेस का 3,570 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुआ है जो जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा। कांग्रेस की इस लंबी और ऐतिहासिक यात्रा को भारत की जनता का आपार समर्थन मिल रहा है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स