भारत में एक और बेटी बीजेपी नेता के बेटा का बनी शिकार, भाजपा में छाया सन्नाटा, राहुल ने कसा तंज़, न शर्मिंदगी, न एक शब्द, सिर्फ चुप्पी
(last modified Mon, 26 Sep 2022 05:49:08 GMT )
Sep २६, २०२२ ११:१९ Asia/Kolkata
  • भारत में एक और बेटी बीजेपी नेता के बेटा का बनी शिकार, भाजपा में छाया सन्नाटा, राहुल ने कसा तंज़, न शर्मिंदगी, न एक शब्द, सिर्फ चुप्पी

भारत के उत्तराखंड राज्य के पौड़ी ज़िले के यमकेश्वर क्षेत्र में एक रिज़ॉर्ट से पांच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या के आरोप में शुक्रवार को भाजपा नेता के रिज़ॉर्ट संचालक पुत्र और उनके दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ़्तार किया गया। पौड़ी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता वनतारा रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थीं और 19 सितंबर से लापता थी।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत में एक बार फिर एक बेटी भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के बेटे का शिकार बनी है। इस बार उत्तराखंड राज्य के पौड़ी ज़िले के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता वनतारा की हत्या के मामले में एक भाजपा नेता के बेटे को गिरफ़्तार किया गया है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अपराध और अहंकार, बीजेपी के पर्याय बन चुके हैं। न शर्मिंदगी, न एक शब्द, सिर्फ चुप्पी, प्रधानमंत्री का संदेश साफ़ है, महिलाएं मुझसे कोई उम्मीद न रखें।'' कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराधों का संकलन है, जिससे बीजेपी नेता संबंधित हैं।

अंकिता की हत्या की ख़बर के बाद प्रदर्शन करते स्थानीय लोग

इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से न्याय का आश्वासन दिए जाने के बाद रिश्तेदारों ने पीड़िता का रविवार को अंतिम संस्कार किया और प्रदर्शनकारियों ने एक प्रमुख राजमार्ग पर आठ घंटे की नाकाबंदी भी हटा ली। युवती की हत्या कथित रूप से भाजपा नेता के बेटे ने की है। अंकिता भंडारी के लिए न्याय की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी इससे पहले रविवार को उत्तराखंड के श्रीनगर में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने पर बैठ गए, जाम क़रीब आठ घंटे तक चला, जिससे नौ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पीड़िता हरिद्वार के बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के स्वामित्व वाले एक रिज़ॉर्ट में काम करती थी जो पौड़ी ज़िले के यमकेश्वर में स्थित है। मामले में पुलकित और दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ़्तार किया गया है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स