कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने की सामाजिक समरसता की अपील
(last modified Wed, 05 Oct 2022 10:54:38 GMT )
Oct ०५, २०२२ १६:२४ Asia/Kolkata
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने की सामाजिक समरसता की अपील

भारत में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जहां एक तरफ़ भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं और इस यात्रा ने राजनैतिक, प्रचारिक और सामाजिक हल्क़ों में अपने लिए ख़ास आकर्षण पैदा कर दिया है वहीं कट्टर हिंदुत्ववादी विचारधारा रखने वाले संगठन आरएसएस के प्रमुख  मोहन भागवत ने विजयादशमी के अपने संबोधन में सामाजिक समरसता की अपील की।

भागवत ने नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय में अपने वार्षिक संबोधन के दौरान महिलाओं के सशक्तीकरण, जनसंख्या नीति, रोज़गार बढ़ाने और दलितों के साथ भेदभाव बंद करने के साथ ही अल्पसंख्यकों के बारे में अपने विचार रखे। भागवत ने कहा कि देश में एक समग्र जनसंख्या नीति बननी चाहिए, ये सब पर समान रूप से लागू होना चाहिए।

भागवत ने बीआर आंबेडकर और महर्षि अरविंदो के विचारों का हवाला दिया और कहा कि कथित अल्पसंख्यकों में यह डर पैदा किया जा रहा है कि उन्हें हमसे या संगठित हिंदुओं से ख़तरा है।

उन्होंने कहा कि आरएसएस की ओर से अल्पसंख्यकों से बातचीत कोई पहली बार नहीं है, संघ ने पहले भी ऐसा किया है, डॉ. हेडगेवार के समय से ऐसा चला आ रहा है और गुरुजी ने जिलानी से मुलाक़ात की थी, तब से ही हमारा सभी वर्गों के साथ संवाद चलता रहा है।

उन्होंने कहा- संविधान के कारण राजनीतिक तथा आर्थिक समता का पथ प्रशस्त हो गया, लेकिन सामाजिक समता को लाए बगैर वास्तविक और टिकाऊ बदलाव नहीं आएगा, डॉ. आंबेडकर ने कहा था कि हमें राजनीतिक स्वतंत्रा तो मिल गई, लेकिन सामाजिक आज़ादी नहीं मिली है।

मोहन भागवत ने दलितों के साथ भेदभाव न किए जाने पर ज़ोर दिया।

भागवत इससे पहले एक मुस्लिम धर्मगुरु से भी मिले थे जिस पर आरएसएस की मंशा को लेकर बहस हुई थी।

भारत में कुछ तबक़े कहते हैं कि राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा से दरअस्ल अपने विरोधियों और आलोचकों का मुंह ही नहीं बंद किया बल्कि उन्हें चिंतित कर दिया है क्योंकि यात्रा बहुत कामयाब साबित हो रही है और राहुल गांधी का क़द बढ़ता जा रहा है।

राहुल गांधी अपनी यात्रा में बार बार ग़रीबी और बेरोज़गारी का मुद्दा उठा रहे हैं, सरकार की तरफ़ से कथित रूप से पूरे देश में डर का माहौल पैदा करने की कोशिशों का ज़िक्र कर रहे हैं। यात्रा में राहुल गांधी हर वर्ग और समुदाय के लोगों से मुलाक़ातें कर रहे हैं। लोगों में भी राहुल गांधी के प्रति ख़ासा आकर्षण देखने में आ रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स