कर्नाटक, मीडिया की अटकलों पर विराम, सीएम और डिप्टी सीएम ने ली शपथ, राहुल गांधी का बड़ा बयान
(last modified Sat, 20 May 2023 08:47:48 GMT )
May २०, २०२३ १४:१७ Asia/Kolkata
  • कर्नाटक, मीडिया की अटकलों पर विराम, सीएम और डिप्टी सीएम ने ली शपथ, राहुल गांधी का बड़ा बयान

कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार के साथ 8 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की जबकि मंच पर विपक्ष के बड़े बड़े नेता भी नज़र आए।

रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉ. जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और जमीर अहमद खान आज मंत्रियों के रूप में शपथ ली।

कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि इस जीत का सिर्फ एक कारण है कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक के गरीबों के साथ पिछड़ों के साथ दलितों के साथ खड़ी हुई है, हमारे पास सच्चाई थी और गरीब लोग थे. बीजेपी के पास धन-दौलत, पॉवर, पुलिस सब कुछ था और उनकी सारी की सारी ताक़त को कर्नाटक की जनता ने हरा दिया।

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी नफ़रत को कर्नाटक  की जनता ने हरा दिया और जैसे मैंने भारत जोड़ो यात्रा में कहा था कि नफरत को मिटाया मोहब्बत जीती, नफरत के बाजार में कर्नाटक में लाखों मोहब्बत की दुकान खोली है।

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 5 साल में कर्नाटक ने बहुत सहा है। राहुल गांधी ने कहा कि हमने अपने आपसे जो वादे किए थे, उनको कैबिनेट की पहली बैठक में पूरा किया जाएगा। राहुल ने कहा कि हमारा पहला वादा गृहलक्ष्मी महिलाओं को 2000 रुपये, दूसरा वादा गौरी ज्योति में 200 यूनिट फ्री बिजली, तीसरा वाला 10 किलो चावल हर परिवार को, चौथा वादा शक्ति के तहत महिलाओं को पूरे कर्नाटक में बस में फ्री यात्रा और पांचवा वादा- युवा निधि में 3000 रुपये हर महीने ग्रेजुएट को और 1500 रुपये डिप्लोमा होल्डर को देना है।

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने आपसे कहा था कि हम झूठे वादे नहीं करते हैं, जो हम कहते हैं, हम कर दिखाते हैं, एक-दो घंटे में कर्नाटक की नई सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग होगी, उस कैबिनेट मीटिंग में हमारे 5 वादे हैं, वो एक कानून बन जाएंगे। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स