May २९, २०२३ ०९:०५ Asia/Kolkata
  • मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दसियों हताहत

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने बतााय है कि सर्च अभियान में दसियों सशस्त्र उग्रवादी मारे गए हैं।

भारत के मणिपुर राज्य के मुख्य मंत्री एन. बीरेन सिंह ने बताया है कि राज्य में शांति स्थापित करने के लिए चलाए जाने वाले अभियान में लगभग 33 सशस्त्र उग्रवादी मारे गए। 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने राज्य में शांति स्थापित कराने के उद्देश्य से एक अभियान शुरू किया जिसमें आगज़नी करने और लोगों पर गोलीबारी में शामिल लगभग 33 लोगों को मार दिया गया। 

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मणिपुर में ताज़ा हिंसक झड़पें उस समय आरंभ हुईं जब सेना ने शांति स्थापित कराने के उद्देश्य से हथियारबंद लोगों से हथियार लेने और तलाशी का काम शुरू किया।  ताज़ा हिंसा के कारण मणिपुर के कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू की छूट की अवधि को घटा दिया गया है। 

ज्ञात रहे कि म्यांमार की सीमा पर स्थति मणिपुर में मैतेई समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति के दर्जें की मांग के विरोध में 3 मई को वहां के पर्वतीय ज़िलों में "आदिवासी एकजुटता मार्च" का आयोजन किया गया था।  इस आयोजन के बाद भड़की जातीय हिंसा में 75 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।  मणिपुर के हालात को सामान्य बनाने के लिए अर्ध सैनिक बलों के अतिरिक्त सेना तथा असम राइफल्स की लगभग 140 टुकड़ियों को तैनात किया गया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स